Friday, January 5, 2018

लालू बोले जेल में ठण्ड लगती है, जज ने इलाज बताया कि 'आप फिर तबला बजाइए'

साभार: जागरण समाचार 
देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुरुवार को अपने पुराने अंदाज में दिखे। व्यंग्यात्मक अंदाज में बयान देने के लिए चर्चित लालू ने
सीबीआइ की विशेष अदालत में भी कई ऐसी बातें कहीं, जिससे कोर्ट रूम में ठहाके लगे। लालू के शब्दों को सुनकर अधिवक्ता ठहाका लगाने को मजबूर हो गए। 
कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं के अनुसार, लालू प्रसाद की बातों पर जज ने मौखिक टिप्पणी से उन्हें उसी अंदाज में जवाब भी दिया। लालू ने कहा, हुजूर जेल में बहुत ठंड लगती है। इस पर जज ने कहा, कोई बात नहीं हारमोनियम व तबला बजाएं और टेंशन मुक्त रहें। लालू ने कहा कि जेल में किसी से मिलने भी नहीं दिया जाता। इस पर जज ने कहा कि आपको कोर्ट में बुलाया जाता है, ताकि आप अपने लोगों से मिल सकें। लालू ने सजा कम करने को लेकर कहा कि जज साहब कूल माइंड से सोचिएगा। मैं बेगुनाह हूं। जज ने कहा कि उस समय सीएम तो आप ही थे। आपका पूरा रिकॉर्ड पढ़ा है।