Friday, January 5, 2018

जाधव बोले- मेरी मां और पत्नी पर चिल्ला रहा था भारतीय अधिकारी

साभार: भास्कर समाचार
कुलभूषण जाधव की मां पत्नी के साथ दुर्व्यवहार पर घिरे पाक ने अब जाधव से ही भारतीय अधिकारियों पर आरोप लगवा दिए। बुधवार को जारी वीडियो में जाधव कहते दिख रहे हैं कि उनकी मां पत्नी पर भारतीय
अधिकारी चिल्ला रहा था। उसने दोनों की आंखों में डर देखा था। भारत ने इसे प्रोपेगैंडा वाला वीडियो बताते हुए दावा किया कि जाधव को ऐसा बयान देने पर मजबूर किया गया। ऐसे वीडियो भरोसे लायक नहीं हैं। गिरफ्तारी के 21 महीने में पाक ने जाधव का चौथा वीडियो जारी किया है। वीडियाे 1 मिनट 37 सेकंड का है। उल्लेखनीय है कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।
  • भारत झूठ क्यों बोल रहा है? भारतीय नौसेना से मेरी नौकरी खत्म नहीं हुई है। मैं आज भी नौसेना का कमीशन्ड अधिकारी हूं। मुझे पाकिस्तान में टार्चर नहीं किया जा रहा है। मेरी मां और पत्नी से मिलवाने के लिए पाकिस्तान का धन्यवाद। इससे मुझे खुशी हुई।  - कुलभूषण जाधव, चौथे वीडियो में 
  • इसमें कोई आश्चर्य नहीं। पाक जबरन वीडियो पर ऐसे बयान दिलवाता रहा है। उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसे प्रोपेगैंडा वाले वीडियो भरोसे लायक नहीं होते हैं। जेल में बंद कैदी से दबाव में कुशलता की बात कहलवाने का कोई तुक नहीं बनता। पाक को सलाह दी जाती है कि वह समझौतों के तहत काउंसलर एक्सेस का वादा पूरा करे।  -रवीश कुमार, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय