Friday, January 5, 2018

निंदनीय ही नहीं, चिंतनीय भी: घर के पास खेल रही 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 17 साल के छात्र पर केस दर्ज

साभार: भास्कर समाचार
घर के पास खेल रही 8 वर्षीय बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर 17 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी 9वीं के छात्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया, जहां से
बाल सुधार गृह अम्बाला भेज दिया गया। घटना मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची शीतकालीन अवकाश की छुटि्टयों के कारण मंगलवार को घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी पड़ोस का किशोर उसे बातचीत करते हुए अलग ले गया। वह हाथ पकड़कर सुनसान जगह ले जाने लगा तो बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की। किशोर ने बच्ची का मुंह दबा लिया और उठाकर मंदिर के पीछे सुनसान जगह ले गया। वहां बच्ची से दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर आने पर बच्ची को बुखार आया तो परिजनों ने दवा दिला दी। अगले दिन दर्द हुआ तो परिजन पीएचसी में ले गए। नर्स ने बच्ची के साथ गलत काम होने की जानकारी दी। गुरुवार को परिजन सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची का मेडिकल कराया गया। काउंसिलिंग कराने के बाद कोर्ट में बच्ची के बयान दर्ज कराए गए।