साभार: भास्कर समाचार
डीएडप्रवेश 2012 या उसके बाद के प्रवेश वर्ष के ऐसे परीक्षार्थी जिनका परिणाम नॉट फिट फॉर डिप्लोमा घोषित हुआ है, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर सशर्त प्रदान किया गया है। इसके लिए विद्यार्थी जनवरी में ही होने वाली डीएड (रि-अपीयर) परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने वालों को कुल 2600 रुपए फीस के तौर पर जमा कराना होगा। संबंधित संस्था एवं छात्र अध्यापक अवकाश वाले दिनों में भी 5 से 7 जनवरी तक अतिरिक्त अवसर का आवेदन पत्र एवं शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जो छात्र-अध्यापक चारों सेमेस्टर की परीक्षा में प्रविष्ट हो चुके हों तथा छात्र-अध्यापक का चारों सेमेस्टरों में से किसी भी सेमेस्टर में केवल एक ही विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण पूरी परीक्षा का परिणाम नॉट फिट फॉर डिप्लोमा घोषित हुआ हो। ऐसे छात्र-अध्यापकों को इसी महीने में होने वाली डीएड परीक्षा में सेमेस्टर वार केवल एक-एक विषय में ही अतिरिक्त अवसर जा रहा है।