साभार: जागरण समाचार
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राजीव रंजन ने कहा कि इस बार लोकसभा आम चुनाव में ऐसी
व्यवस्था की जाएगी कि मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियों को सामान जमा करवाने के लिए देर तक लंबी-लंबी लाइनों में न खड़ा रहना पड़े बल्कि आते ही उनका सामान जमा करवाकर उन्हें जल्द फारिग किया जा सके। सीईओ राजीव रंजन ने यह बात सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने सभी जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की ओर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीईओ राजीव रंजन ने कहा कि मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियों को सामान जमा करवाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा व्यवस्था कर दी गई है। अक्सर देखने में आता है कि सामान जमा करवाने के लिए कई काउंटरों पर तो कर्मी लंबी-लंबी लाइनों में लगे रहते हैं, लेकिन कई काउंटर खाली पड़े रहते हैं। अब पहले की तरह पोलिंग पार्टियों के लिए काउंटर निर्धारित नहीं होंगे बल्कि कोई भी पोलिंग पार्टी किसी भी काउंटर पर जाकर अपना सामान जमा करवा सकती है। पोलिंग पार्टियों को जो स्लिप दी जाएगी उस पर सामान जमा करने वाले कर्मी के साथ-साथ पोलिंग पार्टी की वास्तविक लाइन के कर्मी, दोनों के हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां सहजता से सामान जमा करवा सकें, इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए चार से पांच टीमें बनवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक टीम में अधिकतम 5 सदस्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई प्रत्येक सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का दौरा करें और जिन मतदान केंद्रों पर किसी सुविधा की कमी है, उसे तुरंत पूरा करवाना सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, शैड या छायादार स्थान, दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा, बिजली, शौचालय, मतदान केंद्र में आने-जाने के लिए दो दरवाजे इत्यादि निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
सीईओ राजीव रंजन ने सी-विजिल एप, नियंत्रण कक्ष में स्थापित टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करने को भी कहा। उन्होंने चुनाव पाठशालाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने का कार्य भी पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव के आधार पर ऐसे मतदान केंद्रों, जिन पर कम मतदान हुआ है, पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाली गतिवधियं व जागरूकता कार्यक्रमों का अधिक आयोजन किया जाना चाहिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को चुनाव प्रचार में ऐसी सामग्री का प्रयोग करने के लिए कहा जाये जिससे पर्यावरण प्रदूषित न हो। चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुरूप प्रचार के दौरान रात 10 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक लाऊड स्पीकरों का प्रयोग नहीं किया जाए। इस बार बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदान से पांच दिन पहले वोटर स्लिप बांटना सुनिश्चित करें और वोटर स्लिप बांटने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति के हस्ताक्षर भी लेें।