साभार: जागरण समाचार
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और शानदार इमारत मौजूद हैं। इन इमारतों को दुनियाभर में हर कोई देखना चाहता है, इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इन इमारतों में किसी में होटल है तो किसी में रिजॉर्ट
और किसी में ऑफिस तो कोई निजी बिल्डिंग है। Worldatlas.com ने विश्व की सबसे सबसे महंगी इमारतों की सूची जारी है, जिनमें से 8 सबसे खास हैं।
द कॉस्मोपॉलिटन: अमेरिका के लास वेगास शहर में स्थित ये इमारत काफी शानदार है। इस इमारत को बनाने में 3.9 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 25.35 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित ये इमारत बेहद शानदार है। इस इमारत को बनाने में 3.8 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 24.70 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
एमिरेट्स पैलेस होटल: यूएई के अबुधाबी शहर में स्थित ये इमारत एक शानदार होटल की है। इस इमारत को बनाने में 3 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 19.50 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
वेयन रिजॉर्ट: अमेरिका के लॉस वेगास शहर में स्थित इस इमारत में एक रिजॉर्ट है। इस इमारत को बनाने में 2.7 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 17.55 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए है।