साभार: जागरण समाचार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय योजना की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गरीबी के नाम पर राजनीति करने का रहा है, गरीबी को दूर करने
का नहीं। बल्कि योजनाओं के नाम पर छल कपट का रहा है।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी 1971 में गरीबी हटाने के नाम पर चुनाव जीती थी जो लोगों को आज भी याद है, लेकिन गरीबी हटाने के लिए जो चीज जरूरी थी, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करना, पूंजी पैदा करना और देश की पूंजी सुधारना जिससे जेनेरेशन ऑफ वेल्थ हो, उनका इन सब पर विश्वास नहीं था। जब हमने आधार से योजनाओं को लिंक करने के लिए संसद में प्रस्ताव दिया तो इन्होंने उसका विरोध किया, आज वो बोल रहे थे कि हम आपको यह पैसा डीबीटी (डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से देंगे।