साभार: जागरण समाचार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2019-2020 सत्र के लिए अपने पाठ्यक्रम में अहम बदलाव किए हैं। छात्रों की प्रारंभिक शिक्षा में खेल कूद के साथ ही अब योग को भी जोड़ दिया गया है। छात्रों की प्रारंभिक
बाल्यावस्था देखभाल शिक्षा (ईसीईसी) CBSE 2019-2020 सत्र में योग को नए विषय के तौर पर शामिल किया गया है।
CBSE में नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को वैकल्पिक विषय के तौर पर जोड़ा गया है। CBSE ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) छठे विषय के तौर पर शुरु करने जा रहा है। CBSE के अधिकारी ने नए सत्र में हुए बदलावों की जानकारी देते हुए कहा कि, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करते हुए व नई पीढ़ी को और अधिक संवेदनशीन बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल शिक्षा में योग को नए विषय के रूप में शामिल किया गया है। नर्सरी और केजी के बच्चों को शुरू से ही योग करना उनके मन और शरीर को चुस्त रखता है। नौवीं कक्षा में हुए बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)को वैकल्पिक छठे विषय के तौर पर शामिल किया गया है।