साभार: जागरण समाचार
चुनाव आयोग ने शनिवार को परामर्श जारी कर कहा है कि एक्जिट पोल का प्रसारण 19 मई को अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद ही किया जाएगा। पहली बार आयोग ने अपने परामर्श में वेबसाइट और सोशल
मीडिया को भी शामिल किया है।
आयोग ने कहा है कि टीवी, रेडियो चैनल, केवल नेटवर्क, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म सुनिश्चित करें कि हर चरण के मतदान से 48 घंटे पहले की अवधि में ऐसी कोई सामग्री, प्रतिभागियों द्वारा विचार या अपील नही प्रसारित किया जाए जिससे किसी पार्टी या प्रत्याशी का प्रचार होता हो।