Monday, March 25, 2019

पाक में जबरन धर्मान्तरण: हिन्दू बेटियों की रक्षा में उतरीं सुषमा

साभार: जागरण समाचार 
पाकिस्तान के खिलाफ हाल के महीनों में अपनी सख्त नीतियों को आगे बढ़ाते हुए भारत ने उन हंिदूू लड़कियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जिन्हें पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बंदूक की नोक पर घर से अगवा
कर जबरन धर्मातरण के बाद उनका निकाह कराया गया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार सुबह ही भारतीय समाचार पत्रों में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की। साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय को एक आधिकारिक नोट भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अपने नागरिकों खास तौर पर अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए। वैसे भारत पहले भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार का मामला उठाता रहा है, लेकिन यह शायद पहला मौका है जब विदेश मंत्री की तरफ से सीधे इस तरह की किसी वारदात के बारे में अपने उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी गई हो।
पाकिस्तान में सुषमा स्वराज के ट्वीट को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा है। वहां के तमाम टीवी चैनल इसे भारत की तरफ से पाकिस्तान के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप के तौर पर पेश कर रहे हैं और इसे कश्मीर और हाल ही में बालाकोट में की गई कार्रवाई से जोड़ कर बता रहे हैं। पाकिस्तान के संचार मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने स्वराज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘यह पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है और मोदी का भारत नहीं है जहां अल्पसंख्यकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुङो उम्मीद है कि आप इतनी ही तत्परता भारतीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर भी दिखाएंगी।’