Thursday, March 28, 2019

नीरव के प्रत्यर्पण को लंदन जाएगी CBI और ED की संयुक्त टीम

साभार: जागरण समाचार 
पीएनबी घोटाले में आरोपित भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (48) के प्र्त्यपण मामले में स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए जल्द ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक
संयुक्त टीम लंदन रवाना होगी। नीरव की जमानत याचिका पर अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सीबीआइ और ईडी के संयुक्त निदेशक स्तर के एक-एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ लंदन जाने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। ईडी अधिकारी अपने साथ नीरव मोदी की पत्नी एमी के खिलाफ हाल ही में दायर आरोप-पत्र और इस मामले में हालिया जब्ती से जुड़े दस्तावेज लेकर जाएंगे।
लंदन में भारतीय अधिकारी क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विसेज (सीपीएस) समेत विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे उन्हें नीरव, उसके परिवार व इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ आरोपों और ताजा साक्ष्यों से अवगत कराएंगे। मालूम हो कि नीरव मोदी को पिछले हफ्ते लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी सीबीआइ की ओर से पिछले साल जारी रेड कॉर्नर नोटिस और भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर की गई थी।