साभार: जागरण समाचार
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र के खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर अब राजनीति शुरू हो गई है। फरीदाबाद जिला भाजपा की आइटी एवं सोशल मीडिया सेल ने पुलिस आयुक्त
को शिकायत देकर सुरजेवाला के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। इससे सुरजेवाला की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें, कलराज मिश्र रविवार को फरीदाबाद में पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान उनके संबोधन से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तथा पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे कृष्णपाल गुर्जर का नाम तक नहीं लें, सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही सभा में बात की जाए। इसके बाद कलराज मिश्र ने इन कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कई टिप्पणी की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह देवरिया से इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि उनकी उम्र 80 साल के पार हो गई है। ऐसे में अब पार्टी जिसको भी चुनाव लड़ाएगी, वे उसका साथ देंगे। इस बार मोदी को पीएम बनाने के लिए जातपात से ऊपर उठकर काम करना होगा। इसके बाद कलराज मिश्र ने कहा कि उनका प्रदेश होता तो वे मंच से उतर कर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं से भी यही कहते। इसी बात को सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह कहा था कि वे मंच से उतरकर गोली मार देते। जिला भाजपा की तरफ से पुलिस में शिकायत देने वालों में पारस भारद्वाज, अमित मिश्र व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी थे।