साभार: जागरण समाचार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसपा) की जिला स्तरीय प्रतिनिधि सभा का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। सभा में दोनों पार्टियों के जिला प्रभारी, जिला कार्यकारिणी, हलका अध्यक्षों और
बीवीएफ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि हमारा प्रत्याशी योग्य, कर्मठ, परिश्रम व कुम्हार समाज से ही संबंधित होगा।
इस मौके वक्ताओं ने कहा कि अबकी बार चुनाव में सभी मनुवादी व सामंतवादी ताकतों को जड़मूल से समाप्त करना होगा ताकि भविष्य में शोषण की इस कड़ी को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. आंबेडकर और ज्योतिराव फूले ने सामाजिक न्याय दिलवाने का जो पौधा लगाया था, आज उसे पानी व खाद देने का समय आ गया है, ताकि उस पर रोजगार, अमन शांति व भाईचारे का फल व फूल लग सके।
इस अवसर पर बसपा के प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर, जिलाध्यक्ष राजकपूर पाली, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलवंत जांगड़ा, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शकुंतला प्रजापति, बलबीर मुंडे, राजबीर सोरखी, जगमोहन, डा. इंद्रजीत बामल, मेवा सिंह बागड़ी, सुखबीर बनभौरी, गौरव टोहाना, कमल वाल्मीकि, औंकार सैनी, कश्मीर सोढ़ी, तेलूराम अग्रोहिया आदि मौजूद रहे।