साभार: जागरण समाचार
लोकसभा चुनाव एलान के बाद पार्टी से लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके हैं। विरोधियों पर आरोप और अपने कार्यों का तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यहां तक की अपनी लहर में
फिजा बनाने के लिए तथ्यों को तोड़ मरोड़कर गलत पोस्टों की भरमार सी है, लेकिन आपको अब सचेत होने की जरूरत है। यदि आप कोई गलत पोस्ट करते या शेयर करते हैं तो आप फेसबुक से बेदखल कर दिए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव एलान के बाद पार्टी से लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके हैं। विरोधियों पर आरोप और अपने कार्यों का तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यहां तक की अपनी लहर में फिजा बनाने के लिए तथ्यों को तोड़ मरोड़कर गलत पोस्टों की भरमार सी है, लेकिन आपको अब सचेत होने की जरूरत है। यदि आप कोई गलत पोस्ट करते या शेयर करते हैं तो आप फेसबुक से बेदखल कर दिए जाएंगे।
फेसबुक ने अपडेट किया नया फीचर: भारत में लोकसभा चुनाव को देखते हुए फेसबुक ने नया फीचर अपडेट किया है। इसके तहत आपकी हर पोस्ट की निगरानी होगी। यदि आप कोई भ्रम फैलाने वाली गलत पोस्ट करते हैं और उस पोस्ट को कोई शेयर करता है। ऐसे में पोस्ट करने और शेयर करने वाले व्यक्ति का अकाउंट फेसबुक बंद कर देगा। यहां तक की जिस नंबर से आपने वह अकाउंट बनाया है। उस नंबर से फेसबुक पर दोबारा कभी अकाउंट नहीं बना सकेंगे। साथ ही इसकी जानकारी संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजी जाएगी।
रजिस्टर्ड नंबर से ही बना सकेंगे पेज: फेसबुक पर आप उसी नंबर से पेज बना सकेंगे, जो नंबर आपके फेसबुक अकाउंट पर पंजीकृत है। साथ ही जिस नाम से पेज बनाएंगे, पेज पर एडमिन का नाम भी दिखेगा। अभी तक पेज पर एडमिन का नाम नहीं दिखता था। साथ ही अपने पेज का जब आप दूसरे को भी एडमिन बनाना चाहेंगे तो उसे भी अपने फेसबुक अकाउंट की पूरी जानकारी बतानी होगी। तभी दूसरा कोई व्यक्ति एडमिन बन सकता है।
फेक आइडी पर पैनी नजर: फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बनी फेक आइडी की निगरानी बढ़ गई है। तेजी से तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने फर्जी अकाउंट बंद किए जा रहे है। जिस पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा नजर है।
ऐसे पहचानें फेक आइडी: किसी के रिक्वेस्ट भेजने पर उसके अकाउंट पर कॉमन फ्रेंड को चेक करें। उसकी डीपी वेरीफाई करें। आइडी के बनने की तारीख देखें। रिक्वेस्ट भेजने वाले व्यक्ति को मैसेज कर उसके बारे में जानकारी करें, तब रिक्वेस्ट स्वीकार करें।
सोशल मीडिया के प्रयोग पर बरतें सावधानी: चुनाव को देखते हुए फेसबुक ने फीचर अपडेट किए है। ऐसे में न गलत पोस्ट करें, न शेयर करें, साथ ही गलत पोस्ट को लाइक भी न करें। इससे अकांउट तो बंद ही होगा, आप कानूनी शिकंजे में भी फंस सकते हैं। सोशल मीडिया के प्रयोग पर सावधानी बरतें। - विकास भटनागर, असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्प्यूटर साइंस, एमआइटी