साभार: जागरण समाचार
सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के पास एक कार भी नहीं है। जमीन और मकान जरूर है। पांच साल पहले एफडी और एलआइसी में 10 लाख 42 हजार रुपये जमा थे जो अब 11 लाख 35 हजार रुपये हैं। तंवर के पास राजस्थान में जमीन है। गत चुनाव में उसका लागत मूल्य 5 लाख 64 हजार रुपये था। अब इसकी मार्केट वैल्यू 52 लाख 62 हजार रुपये दर्शाई गई है। सिरसा के सेक्टर 20 में उनकी कोठी की तब कीमत 2 करोड़ 50 लाख थी जो अब 2 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई है।
अवंतिका तंवर की संपत्ति घटी: 2014 के चुनाव में डा. अशोक तंवर के एफीडेविट के अनुसार पत्नी अवंतिका तंवर के पास पहले मारुती जेन कार थी, जो अब नहीं है। अब उनके पास 24 लाख रुपये की कीमत की राजस्थान में जमीन तथा मथुरा में 26 लाख रुपये कीमत की जमीन है। एक करोड़ 38 लाख रुपये उन्होंने निवेश किए हैं। 2014 में उनके पास चार करोड़ 38 लाख रुपये की कुल संपत्ति थी लेकिन अब उनकी संपत्ति 2 करोड़ 59 लाख रुपये बताई गई है।
नामांकन का दूसरा सेट नहीं जमा करवा पाए तंवर: डा. अशोक तंवर रोड शो से पहले ही नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। पहला सेट जमा करने के बाद वे जनसभा में पहुंचे। इसके बाद रोड शो करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। जब उनकी लघु सचिवालय में एंट्री हुई तो 3 बज चुके थे। रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 3 बजकर 7 मिनट पर पहुंचे और नामांकन पत्र का दूसरा सेट जमा करने लगे। इस पर इलेक्शन तहसीलदार ने सेट लेने से मना कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह और जननायक जनता दल (जेजेपी) के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के पास रुपये की कमी नहीं है। दोनों ही करोड़पति हैं। दुष्यंत के पास टोयाटा की फॉरच्यूनर गाड़ी है तो बृजेंद्र के पास अपना वाहन ही नहीं है। इन करोड़पति प्रत्याशियों ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा।
दुष्यंत ने पिता अजय चौटाला के एचयूएफ कार्ड बनवा उनसे लोन लिया है। मां नैना चौटाला से भी 34 लाख रुपये लोन लिया है। भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने एचयूएफ अकाउंट पर पर्सनल लोन लिया है। इसके अलावा बैंक से प्रॉपर्टी के अगेंस्ट 32 लाख 84 हजार 666 रुपये का लोन भी लिया है। साथ ही 64 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा भी करवाए हैं। दुष्यंत चौटाला के पास मौजूद अचल संपत्ति की वैल्यू में मामूली वृद्धि हुई है। 2014 में सिरसा के लंबी गांव में 21 कनाल चार एकड़ जमीन की वैल्यू एक करोड़ रुपये कम हुई है। इसी गांव में दूसरी 9 एकड़ जमीन की कीमत भी छह लाख रुपये कम हुई है। निर्माणाधीन बिलिं्डग और अन्य अचल संपत्ति में वृद्धि हुई है। दुष्यंत ने अपने पास 32 करोड़ दो लाख रुपये की अचल संपत्ति दिखाई है। 2014 में उनके पास 26 करोड़ 68 रुपये की अचल संपत्ति थी।
बृजेंद्र सिंह के पास करोड़ों की चल संपत्ति: भाजपा प्रत्याशी भी पैसों के मामलों में कुछ कम नहीं हैं। बृजेंद्र के पास अचल संपत्ति में रेजीडेंशियल बिलिं्डग है। इसमें उनके पास दिल्ली के मयूर विहार में फ्लैट और पंजाब में एक सोसायटी में उनके शेयर हैं। इसी प्रकार रोहतक के बहुअकबरपुर में भी जमीन है। अचल संपत्ति की वैल्यू की बात करें तो दो करोड़ 86 लाख छह हजार 830 रुपये है। उनकी पत्नी जसमीत के पास दो करोड़ 45 लाख रुपये और एचयूएफ कार्ड पर एक करोड़ आठ लाख 30 हजार 750 रुपये की संपत्ति है।
नामांकन नहीं करा पाए लोसुपा-बसपा प्रत्याशी: लोकसभा चुनाव के लिए रोहतक सीट से शनिवार को नामांकन करने लघु सचिवालय पहुंचे लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) और बसपा गठबंधन के किशनलाल पांचाल को बैरंग लौटना पड़ा। नामांकन फार्म में त्रुटि के कारण करीब एक घंटे इंतजार के बाद पांचाल नामांकन फार्म जमा कराए बिना लौट गए। अब वे सोमवार को नामांकन करेंगे। शनिवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। सांघी गांव के कृष्ण कुमार हुड्डा और सेव फ्यूल-सेव फ्यूचर संस्था के अशोक कुमार ने भी नामांकन कराया।
पत्नी से गरीब हैं निर्मल सिंह: जेजेपी प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला तथा नैना चौटाला, आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जय हंिदू मुख्य पहुंचे थे। निर्मल सिंह मलड़ी के पास 19 हजार 95 रुपये बैंक खाते में और उनकी पत्नी धर्मपाल कौर के खाते में 29,757 रुपये हैं। निर्मल सिंह के पास नकद 48 हजार रुपये और पत्नी के पास एक लाख 45 हजार रुपये हैं। डेढ़ लाख रुपये के 50 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं। पत्नी के पास 60 ग्राम ज्वैलरी है, जो एक लाख 80 हजार रुपये की है। उनके पास कुल चल संपत्ति 2 लाख 17 हजार 95 रुपये की है। पत्नी के पास चार लाख 42 हजार 474 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास दस लाख रुपये का मलड़ी गांव में घर है।
बसपा प्रत्याशी जनक अटवाल पेट्रोल पंप के मालिक: बसपा-लोसुपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अधिवक्ता जनक अटवाल की आमदनी 2018-19 में चार लाख तीन हजार 199 रही। 2017-18 में तीन लाख 15,126 थी। शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार जनक अटवाल के पास एक लाख रुपये कैश, बीस हजार रुपये बचत खाते में, एक कार, 100 ग्राम सोना और एलआइसी है। उनके पास फतेहाबाद में एक मकान है। इसकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ 10 लाख रुपये है। उन्होंने 15 लाख रुपये का लोन भी लिया हुआ है। इसके अलावा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जसवंत ने भी नामांकन फार्म जमा कराया।
गले मिले अजय और तंवर: लघु सचिवालय में अशोक तंवर पत्नी अंवतिका तंवर, बेटे अनिरुद्ध और बेटी आदिकर्ता के साथ पहुंचे हुए थे। इसी दौरान जेजेपी नेता निर्मल सिंह मलड़ी का नामांकन भरवाने पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला भी पहुंचे थे। नामांकन कार्यालय में अशोक तंवर और अजय चौटाला एक दूसरे के गले मिले। इसके बाद अशोक तंवर के बेटे अनिरूद्ध ने अजय चौटाला के पैर छुए। अंवतिका तंवर ने भी हाथ जोड़कर अजय सिंह से राम राम की।
खुद के नाम से नौ साल पहले चल रही थी वेबसाइट: करीब साढ़े 9 साल पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर.कॉम के नाम से वेबसाइट चलाते थे। वेबसाइट बंद करके उन्होंने ट्विटर हैंडल थाम लिया है। अशोक तंवर के नाम से फेसबुक पेज भी है।
ए अल्फाबेट से प्यार: अवंतिका तथा अशोक तंवर दोनों को ही अलफावेट ए से प्यार है। इसलिए तीनों बच्चों का नाम ए अलफावेट से रखा है। उनके बच्चे अनिरुद्ध माकन तंवर, अधिकर्ता माकन तंवर, अभिस्तदा माकन तंवर लिखते हैं।