साभार: जागरण समाचार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बेशक अभी इस्तीफा दे दें, न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सभी दस सीटें जीत चुकी है और विपक्ष पहले ही अपनी हार मान
चुका है।
हुड्डा ने कहा था कि अगर भाजपा जीती तो मैं इस्तीफा दे दूंगा नहीं तो मुख्यमंत्री खट्टर इस्तीफा दें। इसी बयान पर सीएम ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री सोमवार को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। रोहतक और सोनीपत सीट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बाप-बेटे के रुखसत होने का समय आ गया है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएगी मोदी के नाम का ज्वार उठेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नेता ने दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ जाने का सपना देखा था, लेकिन जींद की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिल्ली जाने का ही मौका नहीं मिलेगा, चंडीगढ़ जाना तो दूर की बात है और जिसे चंडीगढ़ जाना है सीधा रास्ता है, वाया होकर रास्ता नहीं जाएगा।