Monday, April 29, 2019

सोशल मीडिया अकाउंट को आधार से जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

साभार: जागरण समाचार  
फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए फेसबुक, ट्विटर अकाउंट और वेब न्यूज पोर्टल समेत सोशल मीडिया को आधार से लिंक कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में सर्वोच्च अदालत से
इस संबंध में केंद्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
याचिका दाखिल करने वाले वकील और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय का दावा है कि इस समय देश में 3.5 करोड़ ट्विटर अकाउंट और 32.5 करोड़ फेसबुक अकाउंट हैं और इनमें से 10 फीसद अकाउंट फर्जी हैं। याचिका में कहा गया है कि ट्विटर और फेसबुक पर नामचीन लोगों और बड़ी हस्तियों के नाम पर सैकड़ों फर्जी अकाउंट चल रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं के असली फोटो भी इन फर्जी अकाउंट्स के साथ लगे हैं। इसलिए आम आदमी इस पर जारी होने वाली खबरों को असली समझ कर भरोसा कर लेता है। याचिका में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया के इन फर्जी अकाउंट पर जारी फर्जी खबरें मूलरूप से कई दंगों और ¨हसक वारदातों के लिए जिम्मेदार हैं। इनके चलते देश में शांति और सौहार्द को खतरा पैदा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि राजनीतिक दल, प्रत्याशी प्रचार के लिए इन सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करें।