Saturday, April 27, 2019

नीरव मोदी को एक और झटका 24 मई तक रहेगा जेल में

साभार: जागरण समाचार  
पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले और धनशोधन मामले के आरोपी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी की रिमांड 24 मई तक के
लिए बढ़ा दी। नीरव इस मामले में प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन में सुनवाई का सामना कर रहा है। 48 वर्षीय नीरव मोदी पिछले महीने दक्षिण पश्चिम लंदन में गिरफ्तारी के बाद से ही वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।
कोर्ट में उसके वकील पेश हुए जबकि उसे जेल से वीडियो लिंक के जरिये वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आबरुथनॉट के समक्ष पेश किया गया। काला स्वेटर पहने हुआ नीरव अदालत में सुनवाई के दौरान बेहद तनावपूर्ण लग रहा था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने केवल अपने नाम की पुष्टि की। जबकि जज एम्मा ने कहा, ‘मिस्टर मोदी 24 मई को तुम्हारी वीडियो लिंक से एक और संक्षिप्त सुनवाई होगी, जबकि केस की पूर्ण सुनवाई 30 मई को होगी, तब तुम्हें व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाएगा।’
इस आधार पर पहले रद हो चुकी है जमानत: वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 29 मार्च को नीरव मोदी की दूसरी जमानत अर्जी इस आधार पर खारिज कर दी थी कि यदि उसे जमानत दी गई तो उसके फिर सरेंडर नहीं करने का जोखिम बहुत ज्यादा है। यह दलील भारत का पक्ष रख रही क्राउन प्रिंस सर्विस (सीपीएस) ने भारतीय अधिकारियों की ओर से दी थी। कोर्ट ने उसे मान लिया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई में सीपीएस की ओर से बैरिस्टर निलोफर बावला मौजूद थे।