साभार: जागरण समाचार
]सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर पर्सनैलिटी क्विज एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। पिछले साल ब्रिटिश फर्म कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक यूजर्स का डाटा चोरी करने का मामला
सामने आने के बाद सोशल मीडिया कंपनी ने यह फैसला किया है। इस मामले के कारण फेसबुक लंबे समय से निशाने पर है।
बता दें कि पर्सनैलिटी क्विज एप्स के जरिये यूजर्स से उसके राजनीतिक व निजी पसंद से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। फिर उनके द्वारा दी गई जानकारियां से डाटा बेस तैयार किया जाता है। 2014 में कैंब्रिज के एक शोधकर्ता ने इसी तरह के एप ‘दिस इज योर डिजिटल लाइफ’ से करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा इकट्ठा किया था। फिर उस डाटा को कैंब्रिज एनालिटिका को सौंप दिया।