Friday, April 26, 2019

सेना पुलिस में पहली बार होगी महिलाओं की भर्ती

साभार: जागरण समाचार  
भारतीय सेना की नौकरी के जरिए देश सेवा का सपना देख रही युवतियों-महिलाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है। पहली बार भारतीय सेना ने महिला सैन्य पुलिस में सैनिकों के रूप में भर्ती के लिए अविवाहित
महिलाओं का आवेदन मांगा है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
सेना द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, महिला सैन्य पुलिस के लिए आवेदन 25 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 8 जून, 2019 है। अभ्यर्थियों को पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा जिसके बाद फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) होगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता में हर विषय में 33-33 फीसद या कुल मिलाकर 45 फीसद नम्बरों के साथ 10वीं पास या समकक्ष शिक्षा जरूरी है। इस परियोजना का प्रस्ताव थलसेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने सेना अध्यक्ष बनते ही रखा था जिसे हाल ही में रक्षा मंत्रलय से मंजूरी मिली। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी इसका जिक्र किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन लेने का विकल्प दिया जाएगा।