Sunday, April 28, 2019

हरियाणा के कई जिलों में आग का तांडव: 9200 एकड़ फसल, हजारों एकड़ फाने राख

साभार: जागरण समाचार  
शनिवार को जींद, कैथल, यमुनानगर, करनाल, अंबाला और पानीपत में आग ने तांडव मचाया। इन क्षेत्रों में कहीं बिजली की चिंगारी तो कहीं अज्ञात कारणों से लगी आग ने करीब 250 एकड़ गेहूं की फसल और हजारों
एकड़ फाने को जलाकर राख कर दिया। करनाल में आग बुझाने के दौरान पांच युवक जख्मी हो गए। इनमें एक की हालत चिंताजनक है। वहीं पानीपत के मतलौडा ब्लॉक में आग लगने से एक पोल्ट्री फार्म में करीब 1000 मुर्गे आग की भेंट चढ़ गए। फायर ब्रिगेड के कर्मियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रोहतक: भालौठ, पाकस्मा, आसन, रुड़की और लाखनमाजरा गांव के खेतों में आग लग गई। आग लगने से करीब 450 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। 
फतेहाबाद: टोहाना ब्लॉक के गाजूवाला में शार्ट सर्किट के कारण 100 एकड़ जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल जल गई।
हिसार: हांसी के सीसर गांव में 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल स्वाह हो गई। गेहूं कटाई के समय कंबाइन में आग लगने से यह घटना घटी। इसमें किसान बलवान सिंह व सत्यनारायण की 5 एकड़, राजेश व सुनील की छह एकड़, शिवकुमार, धर्मबीर, धर्म सिंह, बलवंत आर्य, अमित, विक्की व धनपत की 3-3 एकड़, दीवान व धर्म सिंह व जगदीश की 4 एकड़ गेहूं फसल जलकर राख हो गई।