साभार: जागरण समाचार
प्राइवेट स्कूलों में 134 ए के तहत निशुल्क दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को अब दोबारा ऑनलाइन स्कूलों का चयन करना होगा। विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए 15 स्कूलों का चयन कर सकता
है। इसके बाद मेरिट के आधार पर 1 मई को स्कूल अलॉट होंगे। शिक्षा विभाग निदेशालय ने शुक्रवार को दोबारा नई गाइडलाइन जारी की है। जबकि 29 अप्रैल को पहले स्कूल अलॉट किए जाने थे लेकिन एक बार फिर शिक्षा विभाग ने इसमें फेरबदल कर दिया है।
शिक्षा विभाग निदेशालय की तरफ जारी हुए नए निर्देशों के मुताबिक प्रवेश परीक्षा में जो विद्यार्थी पास हुए हैं उन्हें उपलब्ध सीटों में से अपनी प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन चयन करना होगा। विद्यार्थी 29 अप्रैल को शाम 6 बजे तक चयन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल को चयन के लिए बंद कर दिया जाएगा। एक मई को विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट होंगे।