Saturday, April 27, 2019

CJI पर गलत आचरण का आरोप लगाने वाली शिकायतकर्ता महिला जांच कमेटी के समक्ष पेश हुई

साभार: जागरण समाचार  
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर अमर्यादित आचरण का आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी शुक्रवार को आंतरिक जांच कमेटी के समक्ष पेश हुई। प्रधान न्यायाधीश पर लगे आरोपों की जांच के लिए
न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच कमेटी गठित की गई है। शुक्रवार को कमेटी ने पहली सुनवाई की। 
सुप्रीम कोर्ट गेस्ट हाउस में सुनवाई बंद कमरे में हुई (इन चैम्बर)। वहीं पर शिकायतकर्ता महिला पेश हुई। वहां सुरक्षा और गोपनीयता के कड़े इंतजाम थे।
सुनवाई दोपहर में हुई और करीब तीन बजे सुनवाई समाप्त हो गई। अगली सुनवाई की तारीख बात में पता चलेगी। महिला ने कहा है कि जब वह प्रधान न्यायाधीश के आवास में बने दफ्तर में काम करती थी तब पिछले वर्ष दो बार उसके साथ अमर्यादित व्यवहार हुआ। उसने दो घटनाओं का हलफनामे में जिक्र किया है। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक जांच कमेटी बनाई है।
आरोपों की जांच कर रही आंतरिक जांच कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे नंबर के वरिष्ठतम न्यायाधीश एसए बोबडे, और दो महिला न्यायाधीश इंदू मल्होत्र व इंद्रा बनर्जी शामिल हैं।