साभार: अमर उजाला समाचार
फरीदकोट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एकता उप्पल की अदालत ने बुधवार को बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी को इन घटनाओं की पड़ताल के लिए
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।
एसआईटी के सदस्य और आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इजाजत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी टीम जल्द ही डेरा प्रमुख से सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करेगी। डेरा प्रमुख इन दिनों सुनारिया जेल में यौन उत्पीड़न और हत्या के केस में सजा काट रहा है। मालूम हो कि एसआईटी ने गोलीकांड की घटनाओं पड़ताल और जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने का फैसला किया था।
इसके लिए एसआईटी ने फरीदकोट अदालत में याचिका दायर करके इजाजत मांगी थी जिसे बुधवार को जेएमआईसी एकता उप्पल की अदालत ने मंजूर कर लिया। एसआईटी के अनुसार बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामलों की पड़ताल के दौरान उनके पास कई गवाहों ने बरगाड़ी बेअदबी और गोलीकांड की घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का नाम लिया है और बरगाड़ी बेअदबी मामले में डेरे से जुड़े अनुयायियों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ऐसे में गोलीकांड की घटनाओं में भी डेरा सिरसा की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। इसके चलते ही एसआईटी ने डेरा प्रमुख से पूछताछ करने का फैसला किया था और अदालत में याचिका दायर करके इजाजत मांगी थी।
ऐसे में गोलीकांड की घटनाओं में भी डेरा सिरसा की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। इसके चलते ही एसआईटी ने डेरा प्रमुख से पूछताछ करने का फैसला किया था और अदालत में याचिका दायर करके इजाजत मांगी थी।