Friday, March 15, 2019

JEE (Mains) की तारीखों में बदलाव, जानिए कब होगी परीक्षा

साभार: जागरण समाचार 
देशभर में सात चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं, पर इसी बीच जेईई-मेन और एडवांस की परीक्षा भी है। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन की तारीखों में बदलाव किया है। चुनाव की तारीखों पर गौर करें तो 11, 18,
23, 29 अप्रैल और 6, 12 व 19 मई को मतदान होगा। जबकि जेईई मेन की परीक्षा 7 से 20 अप्रैल के बीच आयोजित होनी थी। पर अब परीक्षा व चुनाव की तिथियों में टकराव के चलते बदलाव किया गया है। 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन परीक्षा 7 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। अविरल क्लासेज के प्रबंध निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार एनटीए द्वारा जारी की गई अधिकारिक सूचना के अनुसार 20 मार्च से जेईई मेन की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी वेबसाइट पर लॉगइन कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसमें परीक्षा की तिथि व शिफ्ट की भी जानकारी होगी। 
जेईई एडवांस की तिथि में भी होगा बदलाव: जेईई मेन केसाथ ही जेईई एडवांस की परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया जाएगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण एवं जेईई एडवांस की तिथियां आपस में टकरा गई हैं। बलूनी क्लासेज के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी के अनुसार आइआइटी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा 19 मई को आयोजित होगी। इसी दिन लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके चलते तिथियों में टकराव को देखते हुए बदलाव होना निश्चित है। 
नियम के अनुसार, परीक्षा की तिथि पर अगर किसी कारणवश अवकाश घोषित किया जाता है तो अवकाश के कारण परीक्षा की तिथि नहीं बदली जाती है। बल्कि अवकाश के दिन ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लेकिन, लोकसभा चुनाव के कारण सार्वजनिक अवकाश एक विशेष परिस्थिति है।