साभार: जागरण समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए बॉयोमीट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण न करवाने वाले परीक्षार्थियों को एक और अवसर 17 मार्च 2019 व 18 मार्च 2019 को प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए
रोहतक, फतेहाबाद, अम्बाला, फरीदाबाद व भिवानी में केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षार्थी इनमें से किसी भी केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए बॉयोमीट्रिक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण न करवाने वाले परीक्षार्थियों को एक और अवसर 17 मार्च 2019 व 18 मार्च 2019 को प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए
रोहतक, फतेहाबाद, अम्बाला, फरीदाबाद व भिवानी में केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षार्थी इनमें से किसी भी केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व में निर्धारित 2 मार्च व 3 मार्च 2019 को बॉयोमीट्रिक वेरीफिकेशन के लिए अनुपस्थित रहे व जिनकी इस दौरान बॉयोमीट्रिक वेरीफिकेशन फेल रही, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। केवल सूची में दिए गए परीक्षार्थियों को यह प्रक्रिया पूर्ण करनी है और इसके लिए इन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर भी संदेश भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि सूची में वर्णित परीक्षार्थी अगर अब भी यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करेंगे तो उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ अभ्यर्थियों के एचटेट परीक्षा के दौरान फिंगर प्रिंटस सही से मैच नहीं हुए थे। ऐसे में इन अभ्यर्थियों को आधार कार्ड वेरीफिकेशन के लिए एक मौका और दिया गया है। ताकि परीक्षा परिणाम घाेषित करने के दौरान किसी का रिजल्ट न रूके और किसी तरह की धांधली भी न हो सके। इससे पहले एक मौका और दिया गया था, जिसमें कुछ अभ्यर्थी वेरीफिकेशन करवाने से वंचित रह गए थे ऐसे में अब यह उनके लिए सुनहरा मौका है।