Saturday, March 23, 2019

HTET परीक्षार्थियों को 25-27 तक बायोमीट्रिक का अंतिम अवसर

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2018 का परिणाम 20 मार्च को घोषित किया गया। मगर लगभग 2217 परीक्षार्थी बायोमीट्रिक-फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण
करने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। इस कारण उनका परिणाम घोषित न करके आरएलवी दर्शाया गया है। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को एक अंतिम अवसर 25 से 27 मार्च तक बायोमीटिक फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी में दिया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद एचसीएस ने जारी एक प्रेस वक्तव्य में संयुक्त रूप से बताया कि सभी बायोमीट्रिक प्रोफाइल वेरीफिकेशन से वंचित परीक्षार्थी 25 से 27 मार्च तक तिथियों में बोर्ड मुख्यालय भिवानी के कमरा नंबर 28 में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर अपनी बायोमीट्रिक-फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें।