साभार: जागरण समाचार
एचटेट परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को हरियाणा पात्रता परीक्षा का परिणाम हूबहू वही घोषित कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर www.bseh.org.in एवं
मोबाइल एप से डाउनलोड करके देखा जा सकता है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) की कुल 5.71 प्रतिशत, लेवल-2 (पीजीटी) का कुल 4.78 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) का कुल 2.55 फीसद परिणाम रहा है।
बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3 लाख 32 हजार 366 उम्मीदवार बैठे थे। इनमें से 1 लाख 4 सौ 78 पुरुष व 2 लाख 31 हजार 885 महिलाएं एवं 3 ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे। लेवल एक में 1 लाख 16 हजार 795 कुल उम्मीदवार थे, जिनमें से 36 हजार 318 पुरुषों में से 2835 एवं 80 हजार 476 महिलाओं में से 3737 उम्मीदवार पास हुए हैं। इसके अलावा दो ट्रांसजेंडर फेल हो गए। पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 8.08 एवं महिलाओं का पास प्रतिशत 4.64 प्रतिशत रहा। ग्रामीण अभ्यर्थियों का का पास प्रतिशत 5.39 एवं शहरी अभ्यर्थियों का 6.68 प्रतिशत रहा।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि लेवल-2 की परीक्षा में कुल 1 लाख 24 हजार 5 उम्मीदवार थे। इनमें से 35 हजार 421 पुरुषों में से 2398 एवं 88 हजार 583 महिलाओं में से 3528 पास हुई। इसके अलावा 1 ट्रांसजेंडर अनुतीर्थ रहा। इस लेवल में कुल 5926 उम्मीदवार पास हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पुरुषों का पास प्रतिशत 6.77 एवं महिलाओं का 3.98 फीसद पास प्रतिशत रहा है। ग्रामीण उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 4.48 एवं शहरी उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 5.37 प्रतिशत रहा। इसके अलावा लेवल -3 पीजीटी में कुल 91 हजार 566 उम्मीदवार बैठे, जिनमें से 28 हजार 739 पुरुषों से 832 पास हुए एवं 62 हजार 827 महिलाओं में से 1504 पास हुई। उन्होंने पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 2.90 एवं महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 2.39 प्रतिशत रहा। ग्रामीण उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 2.19 व शहरी उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 3.15 फीसद रहा है।
तीन साल में सबसे कम पास हुए भावी शिक्षक:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणाम में इस बार भावी गुरूजी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के लेवल एक में 94.29 फीसद, लेवल 2 में 95.22 और लेवल 3 में सर्वाधिक 97.45 फीसद भावी शिक्षक फेल हो गए। रिजल्ट www.bseh.org.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है। परीक्षाओं के इस उलझे हुए खेल में भावी गुरूजी भी उलझे हुए ही नजर आ रहे हैं। शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग की नजर में उच्च स्तर की परीक्षाओं में शामिल हरियाणा पात्रता परीक्षा में पास व फेल के इस खेल के बीच 2014 से पहले पास होने वाले भी फेल होने के समान ही हो चुके हैं। क्योंकि एचटेट के प्रमाण पत्र की वैधता केवल 5 साल है।
ऐसे में 2014 से पहले पास हो चुके उन भावी शिक्षकों के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने 2018 के एचटेट में आवेदन कर अपनी पात्रता को 5 साल की और वैधता दिलाने का प्रयास किया पर वे इस बार शायद पास नहीं हो पाए। हालांकि पत्रकार वार्ता के दौरान बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने आश्वस्त किया कि एचटेट के प्रमाण पत्रों को भी आजीवन बनाने पर प्रस्ताव भेजा जाएगा।
पिछले वर्षो की तुलना में भी गिर गया एचटेट परिणाम:
लेवल 1 जून 2016 दिसंबर-17 दिसंबर18
परीक्षा दी 141494 140507 116795
पास हुए 45745 17574 6672
पास फीसद 35.37 12.51 5.71
लेवल 2 जून 2016 दिसंबर-17 दिसंबर18
परीक्षार्थी 181880 154577 124005
पास हुए 14731 15420 5927
पास प्रतिशत 9.03 9.98 4.78
लेवल 3 जून 2016 दिसंबर-17 दिसंबर 18
परीक्षार्थी 108833 116940 91566
पास 23793 969 2336
पास प्रतिशत 21.86 00.83 2.55
- बोर्ड का कार्य परीक्षा लेना है। परीक्षा परिणाम जैसे भी आए हैं, वैसे ही घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि 2017 की तुलना में लेवल तीन में अच्छा परिणाम आया है। - डा. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड