साभार: जागरण समाचार
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट इस चुनाव में दिन प्रतिदिन खास होती जा रही है। अमेरिका रिटर्न जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी स्वाति यादव ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली का नया दाव खेला है। उन्होंने भाजपा के
मौजूदा सांसद चौ. धर्मबीर और कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को जनता के मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी है। अमेरिका में रैलियां कर भीड़ जुटाने की बजाय जनप्रतिनिधियों के बीच ही बहस होती है।
श्रुति चौधरी पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी की बेटी हैं। चौ. धर्मबीर भाजपा सांसद बनने से पहले कांग्रेस में थे। जजपा उम्मीदवार स्वाति यादव का वोट प्रभावित करने की मंशा से इनेलो ने पूर्व सैनिक बलवान यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। स्वाति यादव ने अपने प्रचार के दौरान अमेरिकी प्रणाली पर लोकसभा चुनाव की वकालत की है। उन्होंने चौ. धर्मबीर और श्रुति चौधरी को विकास के मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती देते हुए कोई भी दिन और समय चुनने की बात कही है।
स्वाति ने चुनाव प्रचार के पहले एक दिन एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कोई भी मुकाबला होता है तो उसमें प्रतिद्वंद्वियों को आमने-सामने लड़वाया जाता है, लेकिन यहां नेता अपने-अपने मैदान में भीड़ इक्कठा कर जनता को अपने साथ जोड़ते हैं। स्वाति यादव ने कहा है कि अमेरिका में जब सांसद का चुनाव होता है तो चुनाव लड़ने वाले प्रतिद्वंद्वी आपस में जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्वजनिक बहस करते हैं। इसके बाद लोग अपना सांसद चुनते हैं। भारत में भी प्राचीनकाल में शास्त्रर्थ के माध्यम से चुनाव होता रहा है।