Friday, March 15, 2019

पोलाची यौन उत्पीड़न केस: कोर्ट की निगरानी में CBI जांच कराने के लिए याचिका दायर, 50 से ज्‍यादा लड़कियां हैं पीड़ित

साभार: जागरण समाचार 
पोलाची यौन उत्पीड़न केस में नया मोड़ आया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पीड़िताओं की पहचान गुप्‍त रखने के लिए याचिका दायर की गई है। इस याचिका में पोलाची यौन उत्पीड़न केस की जांच सीबीआई से सुप्रीम
कोर्ट की निगरानी में करानी की मांग की गई है। याचिकार्ता ने केस के ट्रायल को तमिलनाडू से बाहर कराने की भी मांग की है। इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पीड़िता की पहचान का खुलासा करने के मामले में कोयंबटूर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आर. पंडियाराजन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
पोलाची केस: कोर्ट की निगरानी में CBI जांच कराने के लिए याचिका दायर, 50 से ज्‍यादा लड़कियां हैं पीड़ितक्या है पोलाची यौन उत्पीड़न केस: तमिलनाडु के पोलाची में 50 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। कोयंबटूर के पोलाची में चार युवकों के एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है, जो कॉलेज की लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करते थे। वो सिर्फ यौन उत्पीड़न ही नहीं करते थे, बल्कि उनका वीडियो बनाकर वायरल भी करते थे।
50 से ज्‍यादा लड़कियों का हुआ था शोषणबात तब सामने आया जब एक लड़की के उत्पीड़न के मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया। युवकों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि वे अब तक करीबन 50 वारदात अंजाम दे चुके हैं। इस घटना को 12 फरवरी को अंजाम दिया गया था। जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया करते थे।
नेता का नाम भी आया सामने: यह मामला सियासी रंग तब पकड़ लिया जब एआईएडीएमके के एक सदस्‍य का नाम सामने आया। इसके बाद से मामला विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया। डीएमके नेता और राज्‍यसभा सांसद कनिमोझी ने 13 मार्च को इस मामले को लेकर गिरफ्तारी दी। कनिमोझी ने 2012 से लेकर अब तक लड़कियों द्वारा आत्‍महत्‍या के सभी मामलों की जांच की मांग की है। इसके बाद एआईएडीएमके ने अपने आरोपित सदस्‍य को पार्टी से निकाल दिया है।
पुलिस पर पीड़िताओं की पहचान उजागर करने का आरोप: पोलाची यौन उत्पीड़न केस पुलिस के उपर पीड़िताओं की पहचान उजागर करने का आरोप लगा है। डीएमके नेता कनिमोझी ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस मामले में कोयंबटूर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आर. पंडियाराजन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं विपक्ष द्वारा इस मसले को जोर-शोर से उठाने के बाद सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दे दिया है।