Wednesday, March 20, 2019

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातक परीक्षाओं की डेटशीट

साभार: जागरण समाचार 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अप्रैल-मई में होने वाली स्नातक परीक्षाओं की डेटशीट मंगलवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि प्रात:कालीन परीक्षाओं का समय सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े
12 बजे तक और सायंकालीन सत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। बीएससी छठे सेमेस्टर, बीए और आनर्स छठे सेमेस्टर की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और 16 मई को समाप्त होंगी। बीए एवं आनर्स चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 29 मई तक और बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 27 मई तक चलेंगी उन्होंने बताया कि बीए एंड आनर्स द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 1 मई से, बीकाम जनरल, आनर्स एंड वोकेशनल द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 मई से, बीकाम जनरल, आनर्स एंड वोकेशनल चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 3 मई से, बीकाम जनरल, आनर्स एंड वोकेशनल छठे सेमेस्टर की परीक्षा 20 अप्रैल से और बीकाम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस एंड इ-कामर्स पार्ट-3 छठे सेमेस्टर की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। बीए आनर्स छठे सेमेस्टर की परीक्षा 22 अप्रैल से 3 मई तक, बीएससी आनर्स छठे सेमेस्टर की परीक्षा 29 अप्रैल से, बीए आनर्स चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 1 से 13 मई तक, बीए आनर्स द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 10 मई से, बीसीए, बीबीए, बीएससी आइटी, बीएससी फिजीकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बीटीएम छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 अप्रैल से, बीसीए, बीबीए, बीएससी आनर्स आइटी, बीएससी फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बीटीएम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 मई से, बीसीए, बीबीए, बीएससी आनर्स आइटी, बीएससी फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बीटीएम चतुर्थ सेमेस्टर की 1 मई से शुरू होंगी। बीएससी फैशन डिजाइनिंग एंड बीएससी होम साइंस द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षा 23 अप्रैल से 27 मई तक, बीएएससी फैशन एंड टेक्सटाल डिजाइन द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षा 1 मई से, बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी द्वितीय , चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षा 1 मई से शुरू होंगी।