साभार: जागरण समाचार
कांग्रेस ने शनिवार रात अपने 27 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इनमें 12 केरल, सात उत्तर प्रदेश,
पांच छत्तीसगढ़, दो अरुणाचल प्रदेश और एक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उम्मीदवार हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने केरल की एर्नाकुलम सीट से वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस का टिकट काट दिया है।
केरल में पार्टी ने तिरुवनंतपुरम सीट से वर्तमान सांसद शशि थरूर और मवेलिक्कारा सीट से वर्तमान सांसद के. सुरेश को फिर प्रत्याशी बनाया है। केवी थॉमस के स्थान पर एर्नाकुलम से वर्तमान विधायक हिबी ईडन को प्रत्याशी बनाया है। यूपी में गौतम बुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, हमीरपुर प्रीतम लोदी, कैराना से पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, अलीगढ़ से पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह, बिजनौर से इंदिरा भाटी को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने पथानमथित्ता से सांसद एंटो एंटनी को भी फिर प्रत्याशी बनाया है। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। यूडीएफ के संयोजक बी. बहानन को चलाकुडी और केरल युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डीन कुरियाकोस को इडुक्की सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी ने अरुणाचल पूर्व सीट से वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनांग इरिंग का टिकट काट दिया है। उनकी जगह जेम्स लोवांगचा वांगलेट को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि केरल की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 16 पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन चार अन्य सीटों पर उसने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।