साभार: जागरण समाचार
जॉब पोस्टिंग के लिए बड़ी कंपनियों के पास बड़ा बजट होता है, लेकिन छोटी कंपनियों और स्टार्टअप के लिए जॉब पोस्टिंग एड पर बहुत ज्यादा खर्च करना मुश्किल
होता है। ऐसे में फ्री जॉब पोस्टिंग वेबसाइट की मदद ली जा सकती है, जहां से न सिर्फ अच्छे कैंडिडेट्स की तलाश की जा सकती है, बल्कि जॉब सर्च करने वाले कैंडिडेट्स भी अपने लिए उपयुक्त जॉब हासिल कर सकते हैं
नेशनल करियर सर्विस (www.ncs.gov.in): यह ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल है, जिसे भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ लेबर ऐंड एंप्लायीमेंट ने डेवलप किया है। यह स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया अभियान का ही एक हिस्सा है। इस पोर्टल पर फ्री में जॉब पोस्टिंग डाली जा सकती है। अच्छी बात यह है कि कैंडिडेट्स इस पोर्टल से करियर काउंसलिंग का लाभ भी उठा सकते हैं। यहां पर जॉब सीकर्स, एंप्लायर्स, लोकल सर्विसेज, करियर सेंटर, स्किल प्रोवाइडर, प्लेसमेंट ऑर्गेनाइजेशन जैसे सेक्शंस दिए गए हैं। इसके होम पेज पर ही आपको सरकारी नौकरी और अन्य जॉब पोस्टिंग की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, यहां पर आगामी जॉब फेयर इंवेंट्स की जानकारी भी दी गई है। यहां की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको www.ncs.gov.in पर रजिस्टर करना होगा।