Sunday, October 28, 2018

सबरीमाला विवाद: अमित शाह ने केरल सरकार को उखाड़ फेंकने की दी धमकी, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की की आलोचना

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर बरसते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वह सबरीमाला मुद्दे
के साथ खिलवाड़ न करें। साथ ही उन्हें चेताया कि अगर वह आस्था के मुद्दे को छेड़ने की कोशिश करेंगे तो फिर भाजपा केरल सरकार को उखाड़ फेंकने में संकोच नहीं करेगी। सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दिए जाने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि कोर्ट को ऐसे फैसले नहीं देने चाहिए जो धार्मिक आस्था के खिलाफ हों और जिन्हें लागू न किया जा सके। 
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने तिरुवनंतपुरम में शनिवार को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट, संविधान और देश की न्यायिक प्रणाली पर हमला है। कोर्ट को केवल वही आदेश देना चाहिए जो लागू हो सके। 
इससे पूर्व, कन्नूर की एक जनसभा में अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों जैसे जल्लीकट्टू, मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध में दखलंदाजी का जिक्र करते हुए कहा कि इन फैसलों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।