साभार: जागरण समाचार
हरियाणा की भाजपा सरकार ने चुनावी साल में किए जाने वाले कामों का रोडमैप तैयार कर लिया है। सरकार का
मुख्य फोकस भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर रहेगा। पारदर्शी व्यवस्था और सुशासन पर जोर दे रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले चार साल में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए खुद उनकी मानीटरिंग करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए कि लंबित घोषणाओं को पूरा करने के काम में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते ही फील्ड में उतर गए। सभी 13 मंत्रियों के विभागों का अलग-अलग रिपोर्ट कार्ड तैयार हुआ है। चार साल का हिसाब-किताब लेकर मंत्री भी फील्ड में उतर गए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही संकेत दे चुके कि मिशन 2019 फतेह करने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही चेहरा होंगे। भाजपा हरियाणा में एक समान विकास, क्षेत्रवाद व जातिवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई और राजनीतिक शुचिता के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। भाजपा जब सत्ता में आई थी, तब भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा था। पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री ने 32 फीसदी भ्रष्टाचार कम हो जाने तथा 18 फीसदी अभी बाकी रहने का दावा करते हुए पांचवें साल में इसे पूरी तरह खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।