साभार: जागरण समाचार
इंडियन नेशनल लोकदल में चल रहे घमासान पर नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है।
सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा अनुशासन समिति पर लगाए सवालों पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ही दे सकते हैं। वह सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं, जिसका काम जनता की आवाज उठाना है, जिसको वह बखूबी कर भी रहे हैं। 1अभय चौटाला शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का चार साल में विकास का दावा केवल ढकोसला है। भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम चार वर्ष के दौरान नहीं हुआ। मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि 40 हजार युवाओं को नौकरी दी गई जबकि उनके प्रदेशाध्यक्ष 28 हजार नौकरी देने की बात कह रहे हैं। इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व संगठन के लोगों में कोई तालमेल ही नहीं है।