साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में पुलिस अधीक्षकों (एसपी) पर काम के बढ़े बोझ को कम करने के लिए सरकार ने 13 जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीशनल एसपी) नियुक्त करने का फैसला लिया है। एडीशनल एसपी के तौर पर
नए आइपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं डीएसपी (ट्रैफिक) के भी 24 नए पद सृजित किए गए हैं। सीएम ने पंचकूला में डीएसपी (कानून-व्यवस्था और सिक्योरिटी) के नये पद पर भी मुहर लगाई है।1 मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है। राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें एसपी के पास काम की अधिकता होने की बात सामने आई। सीएम ने इस बात को स्वीकार किया और नए पद सृजित करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने यह प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा और गृह विभाग ने मुख्यमंत्री के पास भेजा। एडीशनल एसपी और डीएसपी ट्रैफिक के नए पदों के लिए भेजे प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब यह केस वित्त विभाग के पास भेजा गया है, वहां से मंजूरी के बाद सरकार नए पदों पर आइपीएस और एचपीएस अधिकारियों की नियुक्तियां करेगी। 1एसपी की गैर-मौजूदगी में संभालेंगे कमान: जिलों में उपायुक्त (डीसी) के साथ अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) भी काम करते हैं। उसी तर्ज पर एसपी के साथ एडीशनल एसपी काम करेंगे।’