Friday, October 26, 2018

नीरव मोदी की हांगकांग की संपत्ति भी होगी जब्त

साभार: जागरण समाचार 
पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय आरोपित नीरव मोदी की हांगकांग स्थित संपत्तियों को भी जब्त करेगा। हांगकांग में नीरव के 255 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे-
जवाहरात व अन्य बहुमूल्य सामान जब्त किया जाएगा। इस बाबत जल्द ही अनुरोध पत्र हांगकांग की सरकार को भेजा जाएगा। हीरा कारोबारी नीरव का हांगकांग में भी शोरूम है। बैंक का कर्ज लेकर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियां कई देशों को खंगाल रही हैं। नीरव पकड़ा नहीं जा रहा, इसलिए उसकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। आर्थिक अपराध मामलों की जांच करने वाला प्रवर्तन निदेशालय अभी तक देश-विदेश से कुल 4,744 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका हैं। अक्टूबर में ही निदेशालय ने नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी की 218 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया था। घोटाले के ये दोनों आरोपित देश से भागे हुए हैं और दुनिया के अलग-अलग देशों में छिपकर रह रहे हैं। चोकसी गीतांजलि ग्रुप कंपनी का मालिक है। प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों के खिलाफ मनी लाडिंग (धन को अवैध रूप से देश के बाहर ले जाना) का मामला दर्ज कर रखा है जबकि सीबीआइ बैंक घोटाला मामले की जांच कर रही है।