Saturday, October 27, 2018

काले हिरण शिकार का मामला: सलमान खान की सजा के खिलाफ नहीं हो सकी सुनवाई

साभार: जागरण समाचार 
फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से काले हिरण शिकार मामले में सजा के खिलाफ पेश अपील पर शुक्रवार को जोधपुर जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 18 दिसंबर को सुनवाई
होगी। सलमान खान को इस मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम कोर्ट ग्रामीण) के तत्कालीन जज देवकुमार खत्री की कोर्ट ने सलमान को काले हिरणों के शिकार का दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी। इस मामले में सलमान की अपील और सरकार की ओर से ऑर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी करने के खिलाफ पेश दोनों अपीलों पर जिला एवं सेशन कोर्ट जिला जोधपुर में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई समयाभाव में टाल दी गई । उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को पांच अप्रैल 2018 को हिरण शिकार का दोषी मानते हुए पांच साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया था। इस आदेश के खिलाफ सलमान खान ने सेशन कोर्ट जिला जोधपुर में अपील दायर की थी, जिस पर शुक्रवार को सलमान खान के वकील बहस को आगे बढ़ाने वाले थे । शुक्रवार को भी सुनवाई के दौरान सलमान की ओर से वकील हाजरी माफी की अर्जी पेश करने वाले थे, लेकिन सुनवाई टल गई।