Sunday, October 28, 2018

रत्नावली के मंच पर भी राजनीति कर गए सांसद राजकुमार सैनी, युवाओं ने की हूटिंग

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
भाजपा सांसद राजकुमार सैनी शनिवार को जब रत्नावली के मंच पर पहुंचे तो वहां भी राजनीति करने से नहीं
चूके। उन्होंने विद्यार्थी कलाकारों के बीच राजनीति भाषण शुरू कर दिया। अपणी बात पैवेलियन में अपनी बात करने के लिए जब वह माइक पर आए तो उन्हें सुनने के लिए भी लोग जमा हो गए। सांसद बोले, मैंने हमेशा दूसरों की भलाई के लिए काम किया। इसके लिए तीन-तीन बार में मिनिस्ट्री भी छोड़ी। बंसीलाल सरकार में जब ज्यादती दिखी तो मिनिस्ट्री छोड़ दी। चौटाला सरकार में भी रिजाइन करके अपणी बात कहने का प्रयास किया। अपणी बात पैवेलियन में एक छात्र ने उनसे हरियाणवी में एक वाक्य बोलने को कहा, लेकिन सांसद टूटी-फूटी हरियाणवी से काम चला गए। इससे पहले जब सांसद बोल रहे थे तो उनके भाषण के बीच में जानबूझ कर ढोल नगाड़े बजवा दिए ताकि वे रुक सकें। प्रशासन ने सांसद सैनी को ओपन एअर थियेटर में चल रहे कार्यक्रम में बुलाया था। वहां पहुंचते ही युवाओं ने हूटिंग शुरू कर दी।  
एसडब्ल्यू ने लगाए भारत माता की जय के नारे: माहौल बिगड़ता देख पुलिस की ओर से सांसद को घेरे में ले लिया था। वहीं भाषण संपन्न होने के साथ ही कुवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. पवन शर्मा ने माहौल को बदलने के लिए भारत माता की जय के नारे लगाए।