साभार: जागरण समाचार
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि अनुभवहीन चालकों से बसें चलवाने के कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। रविवार को चंडीगढ़ डिपो की वोल्वो बस संख्या एचआर-68ए-9962
करनाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वोल्वो बस 300 रुपये की दिहाड़ी वाला अनुभवहीन सुरेंद्र चला रहा था। पहले ही इस बस की मरम्मत पर 28 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इन संगठनों ने कहा कि अगर सरकार के पास 720 बस खरीदने के लिए धन का अभाव है तो एक-एक कर्मचारी अपना वेतन देने को तैयार है।
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बलवान सिंह दोदवा ने बताया कि अनुभवहीन चालकों से बसें चलवाने के कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। रविवार को चंडीगढ़ डिपो की वोल्वो बस संख्या एचआर-68ए-9962
करनाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वोल्वो बस 300 रुपये की दिहाड़ी वाला अनुभवहीन सुरेंद्र चला रहा था। पहले ही इस बस की मरम्मत पर 28 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इन संगठनों ने कहा कि अगर सरकार के पास 720 बस खरीदने के लिए धन का अभाव है तो एक-एक कर्मचारी अपना वेतन देने को तैयार है।