Saturday, October 27, 2018

HBSE: D. El. Ed. की परीक्षा में 61 फीसद भावी शिक्षक फेल

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रथम वर्ष नियमित, री-अपीयर व द्वितीय वर्ष नियमित और डीएड द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर री-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया
है। प्रथम वर्ष नियमित के परिणाम में 61 फीसद भावी शिक्षक फेल हो गए हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह व सचिव आरके सिंह ने शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजितप्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष नियमित में 17,968 में से 6,997 (38. 94 फीसद) परीक्षार्थी पास हो सके हैं। इसमें छात्रओं का परिणाम 45.36 फीसद और छात्रों का परिणाम 27.60 फीसद रहा। डीएलएड प्रथम वर्ष री-अपीयर में 3021 में से 944 (31.25 फीसद) परीक्षार्थी पास हुए। छात्रओं का परिणाम 31.43 फीसद और छात्रों का परिणाम 30.94 फीसद रहा। डीएलएड द्वितीय वर्ष नियमित में 15062 में से 5766 (38.28 फीसद) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। छात्रओं का परिणाम 42.53 फीसद और छात्रों का परिणाम 27.08 फीसद रहा।