Thursday, October 25, 2018

हुड्डा ने गिनाए BJP सरकार के चौदह घोटाले

Click here to enlarge imageसाभार: जागरण समाचार 
चार साल पूरे करने जा रही मनोहर सरकार जहां अपनी उपलब्धियां गिनाते नहीं थक रही, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उसे हर मोर्चे पर विफल बताया है। चौदह घोटालों की लिस्ट गिनाते हुए हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अच्छे दिन का वादा नहीं करते, लेकिन खोये हुए दिन जरूर वापस लाएंगे। बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हुड्डा ने अपने दस साल में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यो का पूरा ब्योरा रखा। साथ ही चुनौती दी कि वर्तमान सरकार ने अगर एक भी बड़ा प्रोजेक्ट लगाया हो तो वह इसे बताएं। हुड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते उन पर झूठा केस चलाया, जिसमें आरोप साबित नहीं हो पाएंगे। वर्तमान सरकार में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हुड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार इवेंट मैनेजमेंट सरकार बनकर रह गई है। पब्लिसिटी पर इतनी सरकारी पैसा खर्च कर दिया गया जितना कि पंद्रह साल में भी नहीं हुआ था। जब गांव में बिजली दी ही नहीं जा रही तो लाइन लॉस कहां से होगा। वर्ष 2014-15 में प्रदेश में जहां 12 हजार 691 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी, अब वह दस हजार 83 मेगावाट रह गई है। ईज ऑफ बिजनेस डूइंग में नंबर वन का दावा भी खोखला है क्योंकि प्रदेश में निवेश आया ही नहीं। इसी तरह जीएसटी में कर उगाही इसलिए बढ़ी क्योंकि इसमें कृषि क्षेत्र सहित कई दूसरी चीजों को भी टैक्स के दायरे में ला दिया गया, जिन पर कभी टैक्स था ही नहीं। जानिए पूर्व CM हुड्डा ने गिनवाए BJP सरकार के कौन से