Friday, October 26, 2018

न्यूजीलैंड के हैकर्स ने सीएमओ का नंबर हैक कर मांगी रंगदारी


साभार: जागरण समाचार 
विदेश में बैठे हैकर्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय का नंबर हैककर भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया से 22 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। न्यूजीलैंड में बैठे हैकर्स ने ये रकम दुबई के एक खाते में जमा कराने को कहा। चंद्रप्रकाश करनाल के रहने वाले हैं और शुगर फेड के चेयरमैन हैं। उनके अनुसार 16 अक्टूबर को उन्हें चंडीगढ़ के एक नंबर से तीन बार लैंडलाइन पर फोन आया। तीसरी बार फोन उठाने पर रंगदारी की मांग की गई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सीएम कार्यालय से बोल रहा है। इसी दिन शाम को न्यूजीलैंड से मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आई और दुबई के एक खाते में 22 लाख रुपये जमा कराने को कहा गया। वाट्सएप पर खाता नंबर भी भेजा गया। 
उन्होंने करनाल पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद जांच में पता चला कि हैकर्स ने मुख्यमंत्री कार्यालय का नंबर हैक कर रंगदारी मांगी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरे मामले में एफआइआर करा दी गई है। यह मामला साइबर क्राइम का हिस्सा है, जिसकी जांच सौंप दी गई है। मुख्यमंत्री के अनुसार प्राथमिक सूचना के मुताबिक टेलीफोन तकनीक का दुरुपयोग किया गया है। हैकर्स ने सीएम कार्यालय का नंबर हैक किया और अपने निजी फोन से इसे डिस्प्ले किया। जो फोन कॉल किए गए हैं वह विदेश से आए थे। जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’