साभार: जागरण समाचार
छह दिन से रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल की मार ङोल रहे प्रदेश के लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। रविवार को सरकार से साढ़े चार घंटे चली
पांच दौर की वार्ता विफल रहने के बाद रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। इसमें बसों का चक्का जाम अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
बैठक में किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसों के संचालन के फैसले को वापस लेने से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और परिवहन सचिव धनपत सिंह के इनकार के बाद सहकारी परिवहन समिति कल्याण संघ ने भी मंगलवार से निजी बसों का चक्का जाम करने की घोषणा कर दी।
वहीं, हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़े सभी महकमों के कर्मचारी रविवार रात से ही हड़ताल पर चले गए हैं। सर्व कर्मचारी महासंघ ने भी सोमवार को आपात बैठक बुलाई है जिसमें हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया जा सकता है। सरकार के बुलावे पर रविवार को रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारी हरिनारायण शर्मा, इंद्र सिंह बधाना, दलबीर सिंह किरमारा, अनूप सहरावत, जयभगवान कादियान और पहल सिंह तंवर सहित 13 कर्मचारी नेता वार्ता में शामिल हुए। परिवहन निदेशालय में दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई पहले दौर की वार्ता में महानिदेशक पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक वीरेंद्र कुमार दहिया और संवर्तक सिंह ने करीब एक घंटे तक कर्मचारी नेताओं को मनाने की कोशिश की। करीब आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और परिवहन सचिव धनपत सिंह बैठक में पहुंचे और दूसरे दौर की वार्ता शुरू हुई। इस दौरान जब प्रधान सचिव ने रोडवेज को खत्म कर निगम बनाने की बात कही तो गुस्साए कर्मचारी नेता वार्ता छोड़ कर परिवहन निदेशालय से बाहर निकल गए। मामला बिगड़ते देख परिवहन महानिदेशक पंकज अग्रवाल और एडीजी दहिया उनको मनाकर वापस लाए। इसके बाद रुक-रुक कर वार्ता चलती रही और दोनों पक्षों में खूब गरमा-गरमी हुई। मुख्य मसला किलोमीटर स्कीम के तहत बसों के संचालन पर ही अटका रहा। प्रधान सचिव ने साफ किया कि मुख्यमंत्री ही इस संबंध में कोई फैसला लेंगे और जल्द ही तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक सीएम से कराई जाएगी।
इससे पहले दोपहर करीब एक बजे भारतीय मजदूर संघ और इंटक से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने परिवहन अधिकारियों से अलग से बैठक की। फैसला वापस नहीं लेने के विरोध में परिवहन निदेशालय के कर्मचारियों ने भी एक घंटे की कलम छोड़ हड़ताल का एलान किया है।
- किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसें चलाने के फैसले को वापस लेने से सरकार का इनकार
- सीएस ने सीएम के पाले में डाली गेंद, रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने बुलाई आपात बैठक