Friday, March 15, 2019

सीरिया में जारी युद्ध में साढे़ तीन लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत

साभार: जागरण समाचार 
सीरिया में पिछले आठ वर्षों से जारी युद्ध में करीब तीन लाख सत्तर हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें नागरिकों की संख्या एक लाख 12 हजार से भी ज्यादा है। शुक्रवार को ये आंकड़े सीरिया में मानवाधिकार के लिए
काम करने वाली संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने जारी किए। संस्था ने बताया कि इस युद्ध में अभी तक 21 हजार बच्चों के अलावा 13 हजार महिलाओं की भी मौत हो चुकी है।
Image result for war in syriaविभिन्न गुटों के बीच जारी हिंसक संघर्ष की शुरुआत आज से ठीक आठ साल पहले 15 मार्च 2011 को हुई थी। उस दिन सीरिया के दक्षिणी शहर दारा में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आगाज हुआ था। यह विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया जिसे असद सरकार ने हिंसक तरीके से दबाने की कोशिश की। गृह युद्ध में तब्दील हो चुके माहौल में अलग-अलग गुटों ने अपना-अपना दावा ठोकना शुरू कर दिया। इसके बाद फिर इस गृह युद्ध में वैश्विक ताकतें भी शामिल हो गईं।