Friday, March 15, 2019

लोकसभा चुनाव: हरियाणा में 23 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे नामांकन, 26 को लिए जाएंगे वापिस

साभार: भास्कर समाचार
भारत चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार लोकसभा-2019 के आम चुनाव के लिए हरियाणा राज्य में 12 मई 2019 को 6वें चरण में मतदान होंगे। आयोग की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हरियाणा
के संयुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ० इन्द्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा हरियाणा में लोकसभा-2019 के आम चुनाव के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2019 है। दस्तावेजों की जांच 24 अप्रैल 2019 को की जाएगी। नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2019 है। उन्होंने बताया कि 12 मई 2019 को राज्य में 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे और मतों की गणना 23 मई 2019 को की जाएगी।