साभार: जागरण समाचार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जोर देकर कहा कि कानून सिर्फ चुनिंदा लोगों पर लागू नहीं होना चाहिए। अगर उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा की जांच हो सकती है तो राफेल सौदे में कथित भूमिका के लिए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि का सीधा रिश्ता देश के मिजाज से होता है, इसलिए नकारात्मक और डर के माहौल में इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जोर देकर कहा कि कानून सिर्फ चुनिंदा लोगों पर लागू नहीं होना चाहिए। अगर उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा की जांच हो सकती है तो राफेल सौदे में कथित भूमिका के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि का सीधा रिश्ता देश के मिजाज से होता है, इसलिए नकारात्मक और डर के माहौल में इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती।
एक कॉलेज में छात्राओं के साथ बातचीत में राहुल ने राफेल सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी भ्रष्ट व्यक्ति हैं। उन्होंने इस सौदे के लिए जारी वार्ता को नजरअंदाज करके समानांतर बातचीत की। उन्होंने भाजपा पर देश की हर संस्था का भगवाकरण करने का आरोप भी लगाया। राहुल ने छात्राओं से वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो महिला आरक्षण विधेयक पारित करेगी। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रेम और विनम्रता उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से सीखी है। उन्होंने छात्राओं को चुनौती दी कि वे उन्हें असहज करके दिखाएं, साथ ही सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह इतने लोगों के बीच खड़े होकर उनके सवालों के जवाब दे सकते हैं?
जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य को आग में झोंका जा रहा है और आतंकवाद के मसले से रणनीतिक और सही तरीके से नहीं निपटा जा रहा। मोदी ने सत्ता संभालते ही पीडीपी के साथ गठबंधन करके बहुत बड़ी गलती की। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को वार्ता में शामिल करने और उन्हें अपने पक्ष में लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने दावा किया कि संप्रग शासनकाल में आतंकवाद को कुचल दिया गया था। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य में जान गंवाने वाले सैनिकों और लोगों की संख्या में आई कमी का हवाला दिया।
गले लगाने पर बोले, पीएम के प्रति स्नेह व्यक्त किया: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के सवाल पर राहुल ने कहा, 'वह प्रधानमंत्री के प्रति सच्चा स्नेह रखते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने मोदी से सीखा है कि जब वह मुझ पर हमला करते हैं, मुझ पर गुस्सा जाहिर करते हैं, उन्होंने मुझे प्रशिक्षित किया है कि गुस्से में जवाब मत दो.. इसलिए मैं मोदी से नफरत नहीं कर सकता.. क्या आप ऐसे लोगों से घृणा करते हैं जो आपको कुछ सिखाते हैं.. नहीं न.. युवा महिलाओं यह आपके लिए भी सबक है.. आपके सबसे बड़े गुरु वही लोग हैं जो आप पर हमला करते हैं, जो आपको कोसते हैं.. आप उनसे तभी सीख सकते हैं जब आप गुस्से में उन्हें जवाब नहीं देते।' राहुल ने कहा कि अगर दोनों तरफ से नफरत का ही आदान-प्रदान होगा तो आप कुछ नहीं सीखेंगे और अगर वे आपसे नफरत करें और आप जाकर उन्हें गले लगा लो तो आप काफी कुछ सीखोगे। उनकी इस बात पर छात्राओं ने जमकर तालियां बजाईं।