साभार: जागरण समाचार
दुबई में लैंकशर के खिलाफ खेलते हुए सरे के युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने 25 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया। सरे के लिए खेलते हुए विल ने इस मैच में 30 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 11
छक्के और 8 चौके भी लगाए। 20 वर्ष के इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान छह गेंदों पर छह छक्के भी लगाए। 
20 वर्ष के विल जैक्स की इस तूफानी पारी के दम पर सरे ने दस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और इसके जबाव में लैंकशर की टीम दस ओवर में नौ विकेट पर 81 रन ही बना पाई। सरे की तरफ से गेराथ बैटी ने 21 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को 95 रन के बड़े अंतर से जीत दिलाई। हालांकि ये कोई आधिकारिक मैच नहीं था लेकिन विल ने सबसे तेज शतक बनाने का क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गेल ने वर्ष 2013 में आइपीएल में सबसे तेज शतक लगाया था और 30 गेंदों पर शतक बना दिया था। विल जैक्स ने गेल से पांच गेंद पहले ही ये कमाल करके अब गेल को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि विल की इस पारी को आधिकारिक रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं किया जाएगा।