Sunday, March 17, 2019

134A: हरियाणा में निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्‍चों को दाखिले की प्रक्रिया कल से

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा में निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्‍चों के दाखिले की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हाेगी। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत पहली और नियम 134ए के तहत दूसरी से आठवीं कक्षा तक गरीब बच्चों को
दाखिले के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।
पहली कक्षा के लिए 18 से 20 मार्च तक डीईईओ के पास जमा कर सकेंगे फार्म: पहली कक्षा के छात्र 18 से 20 मार्च तक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) के पास फार्म जमा कर सकते हैं। दूसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) या ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आवेदन करना होगा।
दूसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी 18 मार्च से 4 अप्रैल तक कर सकते आवेदन: मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक दूसरी से आठवीं कक्षा तक के दाखिलों के लिए  20 मार्च को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। 25 मार्च तक स्कूल संचालकों को कोटे के तहत रिक्त सीटों की जानकारी खंड कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को 5 अप्रैल तक फार्मों की छंटनी कर सूची जारी करनी होगी।
7 अप्रैल को बच्चों का असेसमेंट टेस्ट लिया जाएगा। 11 अप्रैल को पहले चरण का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। दाखिले के लिए जिला स्तर पर एक व ब्लॉक स्तर पर दो ड्रा निकाले जाएंगे। 12 अप्रैल को प्रथम ड्रा निकाला जाएगा। पहले ड्रा के दाखिले 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होंगे। द्वितीय ड्रा 20 अप्रैल को होगा। इसके दाखिले 22 से 25 अप्रैल तक किए जाएंगे। इसके बावजूद सीटें खाली रहने पर संबंधित स्कूलों को इसकी जानकारी 26 अप्रैल को जिला स्तरीय कमेटी को देनी होगी।
मुफ्त फार्म भरवाएगा स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन: स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने बताया कि अगर कोई निजी स्कूल बच्चों को दाखिला देने में आनाकानी करता है तो उसकी मान्यता वापस ली जा सकती है। बच्चों को दाखिले में संगठन भी अभिभावकों की मदद करेगा। सभी जिलों में संगठन पदाधिकारी बच्चों के निशुल्क फार्म भरवाएंगे। परमार ने बताया कि उनका संगठन अब तक प्रदेशभर में करीब 80 हजार बच्चों के निशुल्क फार्म भरवा चुका है। इस बार भी स्लम बस्तियों में कैंप लगाए जाएंगे।